कालसी-चकराता मार्ग पर कार खाई में गिरी, तीन की मौत, एक गंभीर घायल - सत्यमेव जयते

Breaking

Thursday, June 26, 2025

कालसी-चकराता मार्ग पर कार खाई में गिरी, तीन की मौत, एक गंभीर घायल



देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जिले में विकासनगर-कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार चार लोगों में से तीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। 

पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कठिन परिस्थितियों में टीमें खाई से शवों को बाहर निकालने में सफल रहीं और घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। 

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बीती देर रात हुआ, जब कार विकासनगर से चकराता की ओर जा रही थी। हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। 

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में एक ही दिन में यह तीसरा बड़ा सड़क हादसा है। इससे पहले बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर घोलतीर के पास एक मिनी बस अलकनंदा नदी में गिर गई थी, जिसमें 20 लोग सवार थे और 10 यात्री घायल हुए। वहीं, सन बैंड के पास एक अन्य कार हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। 

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसों के कारणों का पता लगाने के लिए गहन छानबीन की जा रही है। इन घटनाओं ने पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta