लो जी...प्रेमिका से मिल कर चुपके से निकल रहा था, गांव वालों ने चोर समझ कर धुनडाला पुलिसवाला - सत्यमेव जयते

Breaking

Thursday, June 26, 2025

लो जी...प्रेमिका से मिल कर चुपके से निकल रहा था, गांव वालों ने चोर समझ कर धुनडाला पुलिसवाला


आगरा। आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र के नंदलालपुर में गुरुवार तड़के एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जिसमें अलीगढ़ पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अवनीश को ग्रामीणों ने चोर समझकर जमकर पीट दिया। दरअसल, अवनीश अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था, लेकिन चोरी-छिपे भागने की कोशिश में ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान प्रेमिका मौका देखकर फरार हो गई।

जानकारी के अनुसार, नंदलालपुर निवासी एक व्यक्ति, जो फाउंड्री नगर की एक फैक्ट्री में नौकरी करता है, अपने बच्चों के साथ दिल्ली किसी कार्यक्रम में गया था। इस बीच उसकी पत्नी ने मंगलवार रात अपने प्रेमी अवनीश, जो सेवला का रहने वाला और अलीगढ़ पुलिस लाइन में सिपाही है, को घर बुला लिया। बताया जा रहा है कि अवनीश अक्सर रात में चोरी-छिपे प्रेमिका से मिलने आता था। पति के मना करने पर वह उसे जान से मारने की धमकी भी देता था।

गुरुवार सुबह करीब 4 बजे अवनीश चुपके से घर से निकलने की कोशिश कर रहा था, तभी ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उसके हाथ-पैर बांधकर उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अवनीश को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष राकेश चौहान ने बताया कि पीआरबी 112 के जरिए सूचना मिली थी, और पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta