उत्तराखंड : यहां बारिश से ढही दीवार, खेत में पौध लगाने वाली 8 साल की मासूम की दबकर मौत - सत्यमेव जयते

Breaking

Thursday, June 26, 2025

उत्तराखंड : यहां बारिश से ढही दीवार, खेत में पौध लगाने वाली 8 साल की मासूम की दबकर मौत



खटीमा। उत्तराखंड के खटीमा क्षेत्र के खेतलसंडा मुस्ताजर गांव में बुधवार सुबह तेज बारिश के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत के पास 9 इंच मोटी दीवार ढहने से 8 साल की मासूम शिवांगी की दबकर मौत हो गई। 

पुलिस के अनुसार, गांव निवासी नारायण सिंह मजदूरी के लिए निकल चुका था। उसका 14 वर्षीय बेटा खेत में धान की पौध लगा रहा था, जिसमें शिवांगी उसकी मदद के लिए पौध ला रही थी। तभी तेज बारिश के कारण खेत से सटी दीवार अचानक ढह गई, और शिवांगी उसके नीचे दब गई। रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने उसे निकाला, लेकिन तब तक वह बेहोश हो चुकी थी। 

शिवांगी को तुरंत ताऊ चरण सिंह और पूर्व प्रधान वीरेंद्र राज बाइक से उप चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। 

नारायण सिंह के दो बच्चों में शिवांगी प्राइमरी स्कूल में कक्षा 5 की छात्रा थी, जबकि उसका भाई होनहार राणा प्रताप स्कूल में कक्षा 7 में पढ़ता है। इस हादसे से परिवार और गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta