देहरादून। मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंसेज ने उत्तराखंड के आठ जिलों—टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून, नैनीताल, चंपावत, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़—में गुरुवार सुबह 5 बजे तक भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी जारी की है। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने संबंधित जिलों को सचेत रहने के निर्देश दिए हैं।
मौसम विज्ञान विभाग ने देहरादून, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि बारिश का दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा, जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा।
देहरादून में बुधवार को बारिश के कारण अधिकतम तापमान में 6.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जबकि न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री बढ़कर 26 डिग्री रहा। शहर में 1.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। थपलियाल ने कहा कि तापमान में लगातार कमी से लोगों को गर्मी से राहत मिली है और बारिश का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है।


No comments:
Post a Comment