रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान रुद्रप्रयाग जिले के घोलतीर क्षेत्र में आज सुबह एक भीषण हादसा हो गया। बद्रीनाथ की ओर जा रही एक 31 सीटर यात्री बस (UK08 PA 7444) स्टेट बैंक मोड़ के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई और अलकनंदा नदी में समा गई। हादसे में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 10 यात्री लापता हैं। रेस्क्यू अभियान जोर-शोर से जारी है।
हादसा सुबह करीब 8:00 बजे हुआ, जब बस में सवार 20 यात्री, जिनमें अधिकतर राजस्थान के उदयपुर और गुजरात के सोनी परिवार से थे, चारधाम यात्रा पर जा रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों की मदद से अब तक 8 घायलों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। दो शव बरामद किए जा चुके हैं, लेकिन 10 यात्रियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
नदी का तेज बहाव और जटिल भौगोलिक परिस्थितियां रेस्क्यू ऑपरेशन में चुनौती बनी हुई हैं। प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन को तेज कर दिया है, और मुख्यमंत्री कार्यालय मामले की निगरानी कर रहा है।
हादसे ने चारधाम यात्रा मार्गों पर सड़क सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े किए हैं। प्रशासन ने यात्रियों और वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है।
आंकड़े:
कुल सवारियां: 20
घायल: 8
मृतक: 2
लापता: 10



No comments:
Post a Comment