बंद कमरा, चार युवकों की लाशें, तीन शव अकड़े हुए, कैसे मरे चारों - सत्यमेव जयते

Breaking

Sunday, July 6, 2025

बंद कमरा, चार युवकों की लाशें, तीन शव अकड़े हुए, कैसे मरे चारों


नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के आंबेडकर नगर स्थित दक्षिणपुरी में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में चार एसी मैकेनिकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आशंका है कि गैस लीक के कारण दम घुटने से उनकी जान गई। 


मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी इमरान उर्फ सलमान (30), मोहसिन (20), हसीब (25), और कपिल उर्फ अंकित रस्तोगी (18) के रूप में हुई है। इस घटना से बरेली में उनके परिवारों में मातम छा गया है।


पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह दक्षिणपुरी में किराए के कमरे में चारों मैकेनिक सो रहे थे। जब मोहसिन के रिश्तेदार जीशान ने सुबह दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तो पड़ोसियों की मदद से पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। 


कमरे में नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, एलपीजी, और एसी में प्रयोग होने वाली गैस (R-22, R-32, R-410A) के सिलिंडर मिले। तीन मैकेनिकों के शरीर अकड़े हुए थे, और कमरे से अजीब गंध आ रही थी। चारों को आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें सफदरजंग और एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। 


इमरान, मोहसिन, और कपिल को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि हसीब ने उपचार के दौरान दम तोड़ा।दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि क्राइम टीम और फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) ने साक्ष्य जुटाए हैं। 


मौत का सटीक कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड गठित किया जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि नाइट्रोजन या अन्य गैसों के लीक होने से दम घुटने की संभावना है। 


पुलिस रसायन वैज्ञानिकों से भी संपर्क कर रही है।इमरान कई वर्षों से दक्षिणपुरी में किराए के कमरे में रहकर बरेली से युवकों को लाकर एसी का काम सिखाता था। रिश्तेदारों ने बताया कि चारों को नशे की आदत नहीं थी। इस घटना ने स्थानीय समुदाय और परिवारों को झकझोर दिया है।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta