नैनीताल: डीएसए ग्राउंड पर हुक्का पार्टी पर पुलिस का छापा, तीन युवक दबोचे - सत्यमेव जयते

Breaking

Sunday, July 6, 2025

नैनीताल: डीएसए ग्राउंड पर हुक्का पार्टी पर पुलिस का छापा, तीन युवक दबोचे


नैनीताल।
मल्लीताल पुलिस ने शनिवार को डीएसए ग्राउंड में सार्वजनिक स्थान पर हुक्का पीकर मर्यादा भंग करने वाले तीन युवकों को हिरासत में लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में हरियाणा निवासी हर्षवर्धन, मोनू, और यश तंवर को पकड़ा गया। 

तीनों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई और माफी मांगने के बाद सख्त चेतावनी देकर छोड़ा गया।वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक बिष्ट की अगुवाई में चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि डीएसए ग्राउंड में कुछ युवक खुलेआम हुक्का पी रहे हैं। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को रंगे हाथ पकड़ा। एसएसपी मीणा ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर मर्यादा भंग करने वाली गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

नैनीताल पुलिस ने जनता से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर मर्यादित व्यवहार करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में पुलिस की सक्रियता की सराहना की है, साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन बनाए रखने की जरूरत पर जोर दिया है।



No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta