तीनों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई और माफी मांगने के बाद सख्त चेतावनी देकर छोड़ा गया।वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक बिष्ट की अगुवाई में चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि डीएसए ग्राउंड में कुछ युवक खुलेआम हुक्का पी रहे हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को रंगे हाथ पकड़ा। एसएसपी मीणा ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर मर्यादा भंग करने वाली गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
नैनीताल पुलिस ने जनता से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर मर्यादित व्यवहार करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में पुलिस की सक्रियता की सराहना की है, साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन बनाए रखने की जरूरत पर जोर दिया है।
No comments:
Post a Comment