हल्द्वानी : बेटे को रेलवे स्टेशन छोड़ने गई मां का मंगलसूत्र झपट चोर ट्रेन से फरार - सत्यमेव जयते

Breaking

Monday, July 7, 2025

हल्द्वानी : बेटे को रेलवे स्टेशन छोड़ने गई मां का मंगलसूत्र झपट चोर ट्रेन से फरार



हल्द्वानी। पंतनगर रेलवे स्टेशन पर बेटे को ट्रेन में बैठाने गई एक मां के गले से अज्ञात चोर ने मंगलसूत्र झपट लिया और चलती ट्रेन में सवार होकर फरार हो गया। घटना के बाद जीआरपी ने पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फुटहिल सिटी कॉलोनी, कमलुवागांजा निवासी आनंदी कुंजवाल ने जीआरपी को दी तहरीर में बताया कि 05 जुलाई को वह अपने बेटे को आगरा के लिए ट्रेन में बैठाने पंतनगर रेलवे स्टेशन गई थीं। इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके गले से मंगलसूत्र छीन लिया और तुरंत चलती ट्रेन में चढ़कर भाग निकला। 

आनंदी ने कहा कि उनके पास ट्रेन का टिकट नहीं था, वरना वह चोर का पीछा करतीं।जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कोहली ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है। जांच जारी है।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta