सोलन बाईपास पर फिर उभरीं दरारें, 10वीं बार सड़क धंसने से फोरलेन संकट में - सत्यमेव जयते

Breaking

Monday, July 7, 2025

सोलन बाईपास पर फिर उभरीं दरारें, 10वीं बार सड़क धंसने से फोरलेन संकट में



सोलन। नैशनल हाईवे-5 के सोलन बाईपास पर पुलिस लाइन के पास सड़क में एक बार फिर दरारें उभर आई हैं। यह 10वीं बार है जब इस सड़क में दरारें देखी गई हैं, जिससे फोरलेन और सर्विस लेन पर वाहनों के लिए खतरा बढ़ गया है। बार-बार मरम्मत के बावजूद समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है, जिससे स्थानीय लोग और प्रशासन चिंतित हैं।पुलिस लाइन के पास यह सड़क पहले भी नौ बार दुरुस्त की जा चुकी है। पहले यहां मिट्टी और जाली से डंगा बनाया गया, जो कुछ समय बाद धंस गया। इसके बाद नया डंगा बनाया गया, लेकिन वह भी भरभराकर गिर गया, जिससे सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बड़ी-बड़ी दरारों को भरने और छोटे आरसीसी डंगे बनाने के साथ-साथ मिट्टी की जांच के लिए ड्रिलिंग भी की गई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह क्षेत्र एक सिंकिंग जोन है, जो भारी वजन सहने के लिए उपयुक्त नहीं है। फोरलेन निर्माता कंपनी द्वारा यहां मलबा और पत्थर डालने से जमीन लगातार धंस रही है। इसके चलते निचले हिस्से में बना ग्रामीणों का मंदिर भी कई बार क्षतिग्रस्त हो चुका है। सर्विस लेन पर पहले ट्रक खड़े होते थे, लेकिन अब बढ़ती दरारों के कारण कोई वाहन यहां रुकने से बचता है। फिर भी, सड़क और मुख्य लेन पर खतरा बना हुआ है।स्थानीय लोग स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और फोरलेन निर्माता कंपनी से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए, तो इस क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना हो सकती है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार मरम्मत के बजाय इस सिंकिंग जोन की मूल समस्या को समझने और हल करने की जरूरत है।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta