सोलन: कण्डाघाट में दुकानदार पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार - सत्यमेव जयते

Breaking

Monday, July 7, 2025

सोलन: कण्डाघाट में दुकानदार पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार


सोलन। कण्डाघाट पुलिस ने एक दुकानदार पर हमला करने के मामले में आरोपी विन्देश कुमार उर्फ सन्नी को गिरफ्तार किया है। यह घटना 20 सितंबर 2024 को हुई थी, और इसकी शिकायत कण्डाघाट निवासी अजय सिंह ने पुलिस थाना कण्डाघाट में शिकायत दर्ज की थी। 

शिकायत के अनुसार, उस दिन शाम के समय अजय सिंह अपनी दुकान पर थे, तभी विन्देश उर्फ सन्नी डंडा लेकर उनकी दुकान पर आया। उसने दुकान के बाहर सामान न रखने की धमकी दी और अजय के साथ बहस शुरू कर दी। इसके बाद वह दुकान के अंदर घुसा, सामान बाहर फेंकने लगा और विरोध करने पर अजय के साथ डंडे से मारपीट की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। 

पुलिस ने मामले की जांच के दौरान मारपीट में प्रयुक्त डंडा बरामद किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। आरोपी को जांच में शामिल होने के लिए बीएनएसएस के तहत नोटिस जारी किए गए, लेकिन उसने नोटिस स्वीकार नहीं किए और जांच में शामिल नहीं हुआ। 

इसके बाद पुलिस ने न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट प्राप्त किया। 06 जुलाई को कण्डाघाट पुलिस ने कण्डाघाट के बोल्ड कोर्ट रोड निवासी 38 वर्षीय विन्देश कुमार उर्फ सन्नी को गिरफ्तार कर लिया। 

उसे आज को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।जांच में यह भी सामने आया कि विन्देश आदतन लोगों से झगड़ा, गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार करता है। उसके खिलाफ पुलिस थाना कण्डाघाट में चार कलंदरे भी दर्ज हैं, जो वर्तमान में एसडीएम कण्डाघाट के समक्ष विचाराधीन हैं। मामले की जांच अभी जारी है।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta