हल्द्वानी में दो अलग-अलग मामलों में बीटेक युवक और कारोबारी ने की आत्महत्या - सत्यमेव जयते

Breaking

Sunday, July 6, 2025

हल्द्वानी में दो अलग-अलग मामलों में बीटेक युवक और कारोबारी ने की आत्महत्या



हल्द्वानी। हल्द्वानी में दो दुखद घटनाओं ने स्थानीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। अलग-अलग मामलों में एक बीटेक पासआउट युवक और एक कारोबारी ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।

पहली घटना में, बचीनगर, लामाचौड़ के गली नंबर-9 निवासी मनीष चौहान (28 वर्ष) ने शनिवार रात अपने कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मुखानी पुलिस के अनुसार, मनीष ने दो साल पहले बीटेक की पढ़ाई पूरी की थी, लेकिन नौकरी न मिलने के कारण वह लंबे समय से तनाव में था। 

परिजनों ने बताया कि मनीष देर रात तक कमरे से बाहर नहीं निकला। जब उन्होंने जाकर देखा, तो वह फंदे से लटका हुआ था। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।दूसरी घटना में, पीपल पोखरा नंबर एक, फतेहपुर, मुखानी निवासी मुकेश गोस्वामी उर्फ गोविंद (42 वर्ष) ने भी फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 

पुलिस के मुताबिक, मुकेश बिल्डिंग मैटेरियल के कारोबारी और ठेकेदार थे। वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि उन पर कर्ज का भारी बोझ था, जिसके चलते वे तनाव में थे।मुखानी पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। 

इन घटनाओं ने नौकरी और आर्थिक दबाव से उत्पन्न मानसिक तनाव के मुद्दों को एक बार फिर उजागर किया है। स्थानीय प्रशासन और सामाजिक संगठनों से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta