काशीपुर। उत्तराखंड के काशीपुर में ठाकुरद्वारा रोड पर स्थित सूर्या फैक्ट्री लिमिटेड में गुरुवार सुबह 11:30 बजे एक भीषण हादसा हुआ। फैक्ट्री में हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 11 अन्य कर्मचारी घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर है।
हादसे के दौरान एक कर्मचारी के दोनों पैर शरीर से अलग हो गए और हाइड्रोजन सिलेंडरों के बीच फंस गए, जबकि उनका शरीर बुरी तरह झुलस गया। एसडीआरएफ की रुद्रपुर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को बाहर निकाला और जिला पुलिस को सौंप दिया।
बचाव कार्य में निरीक्षक अर्जुन सिंह, अपर उप निरीक्षक रवि रावत, कांस्टेबल अजीत सिंह, कृष्ण सिंह, रोहित परिहार, होमगार्ड अनुज कुमार, दिनेश कुमार और वरुण कुमार शामिल थे।
हादसे के बाद फैक्ट्री में कामकाज रोककर कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई। पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुट गए हैं। इस घटना ने औद्योगिक सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े किए हैं।
No comments:
Post a Comment