ऋषिकेश। बुधवार सुबह ब्रह्मपुरी राम तपस्थली के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें मध्यप्रदेश से आई मां-बेटी गंगा नदी के तेज बहाव में बह गईं। घटना के बाद से एसडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अभी तक दोनों का कोई पता नहीं चल सका है।
जानकारी के अनुसार, राम तपस्थली में चल रहे राम कथा आयोजन में शामिल होने मध्यप्रदेश के कैलाश रस मोरियाना से आईं मनू उपाध्याय, पत्नी मनीष उपाध्याय, और उनकी 18 वर्षीय बेटी गौरी उपाध्याय सुबह करीब 6:30 बजे राम तपस्थली आश्रम के घाट पर स्नान करने गई थीं। इस दौरान दोनों गंगा की तेज धारा में बह गईं।हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ने तत्काल सर्च अभियान शुरू किया। नदी के तेज बहाव के कारण हरिद्वार जल पुलिस, अन्य बैराज स्टाफ और संबंधित टीमों को भी सूचित कर सहायता मांगी गई है। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है, और स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
No comments:
Post a Comment