नैनीताल में चुनाव से पहले: कांग्रेस प्रत्याशी के पति लाखन नेगी के खिलाफ एनबीडब्ल्यू - सत्यमेव जयते

Breaking

Thursday, August 14, 2025

नैनीताल में चुनाव से पहले: कांग्रेस प्रत्याशी के पति लाखन नेगी के खिलाफ एनबीडब्ल्यू



नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत प्रमुख के लिए 14 अगस्त 2025 को होने वाले चुनाव से ठीक पहले पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन सिंह नेगी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है। उनकी पत्नी पुष्पा नेगी कांग्रेस से जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी हैं। साथ ही, उनके सिमायल रैकवाल में निर्माणाधीन विद्यालय भवन को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के आरोप में प्रशासन ने सील कर दिया।

 उप जिलाधिकारी (एसडीएम) नवाजिश खलीक ने बताया कि सिमायल रैकवाल में एक नाली सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण पाए जाने के बाद विद्यालय भवन को सील किया गया। नेगी को 15 दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने या अपना पक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, भुजियाघाट के मोरा दोगड़ा में उनके होटल-रेस्टोरेंट को भी सरकारी भूमि पर निर्माण के कारण पहले ही सील किया जा चुका है। 

प्रशासन को 4 अगस्त को अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। 6 अगस्त को जांच के लिए पहुंची टीम को नेगी और समर्थकों के विरोध के कारण लौटना पड़ा। इसके बाद तहसीलदार की शिकायत पर भवाली कोतवाली में नेगी और अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया। 

11 अगस्त को दोबारा जांच में अतिक्रमण की पुष्टि हुई, और 13 अगस्त को भवन सील कर दिया गया। देर रात पुलिस ने नेगी की तलाश में चढ़ल सुयाल स्थित नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के होटल रिया पैलेस में भी छापेमारी की, जहां नितिन लोहानी और प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में टीम रात 10:45 बजे पहुंची।

 नेगी और उनके समर्थकों ने इस कार्रवाई को चुनावी रंजिश और सत्ता के दबाव का परिणाम बताया, जबकि एसडीएम ने स्पष्ट किया कि कार्रवाई चुनाव अधिसूचना से पहले शुरू हुई थी और इसका कोई राजनीतिक संबंध नहीं है। नेगी ने प्रशासन और सरकार पर उनकी पत्नी को चुनाव से नाम वापस लेने के लिए दबाव डालने का भी आरोप लगाया है। 

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta