आखिर आ ही गया देहरादून के स्कूल—आंगनबाड़ी में छुट्टी का आदेश, देर रात तक परेशान रहे अभिभावक - सत्यमेव जयते

Breaking

Thursday, August 14, 2025

आखिर आ ही गया देहरादून के स्कूल—आंगनबाड़ी में छुट्टी का आदेश, देर रात तक परेशान रहे अभिभावक

 


देहरादून। आज भारी बारिश की भविष्यवाणी के चलते देहरादून और नैनीताल के जिला प्रशासन ने दोनों जिलों के तमाम सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश का ऐलान कर ही दिया। 

इस तरह 11 जिलों में 14 अगस्त के अवकाश का ऐलान देर रात तक कर दिया गया। देहरादून जनपद के नागरिकों की ओर से लगातार शिकायत मिल रही है कि समय पर जिलाधिकारी की ओर से जारी किये जाने वाले आदेश की प्रति जन सामान्य तक नहीं पहुंच पाती। 

दर असल प्रशासन के निर्णय को जन सामान्य तक पहुंचाने में समाचार पोर्टल अच्छी भूमिका निभा सकते हैं। लेकिन कल भी आधीरात तक उनके लिए बनाए गए व्हाट्सअप ग्रुप में इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। 



ना ही प्रशासन के अधिकृत फेसबुक पेज पर इस तरह की कोई जानकारी अपलोड की गई थी। अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली आदेश की प्रति असली है या नकली इसका पता नहीं चलता।   रात 11 बजकर 39 मिनट पर यह आदेश डिजीटल मीडिया के लिए बनाए गए ग्रुप में डाला गया। 

जबकि फेसबुक पेज पर आज सबुह 6 बजकर 2मिनट तक यह आदेश नहीं डाला गया था। इस वजह से जिले के कई स्कूलों के बच्चे कई बार बारिश के बीच स्कूलों को रवाना हो चुके हैं।



 एक बार तो स्कूलों की बसें ही उन्हें लेने पहुंची और स्कूल पहुंच कर उन्हें पता चला कि उस दिन स्कूल की छुट्टी है। नैनीताल जिले की सूचना भी डीआईपीआर के फेसबुक पेज पर नहीं डाली गई है।    



No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta