रुद्रप्रयाग। जिले में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया । रतूड़ा पुलिस लाइन के पास पहाड़ी से अचानक एक बड़ा बोल्डर नीचे आ गिरा, जो देवाल से देहरादून जा रहे एक वाहन पर सीधे गिर पड़ा। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए मार्ग बाधित रहा, जिसे मलबा हटाकर यातायात के लिए खोल दिया गया है।
लगातार बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और बोल्डर गिरने की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने लोगों से सफर के दौरान सावधानी बरतने और मौसम विभाग के अलर्ट का पालन करने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment