हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने चंडी देवी मंदिर के पैदल मार्ग को बारिश थमने तक पूरी तरह बंद करने का फैसला लिया है।
यह निर्णय मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को लिया गया। लगातार बारिश के कारण भूस्खलन और मार्ग पर फिसलन का खतरा बढ़ गया है, जिससे तीर्थयात्रियों के लिए जोखिम की आशंका है।
प्रशासन ने चंडी देवी मंदिर जाने वाले पैदल मार्ग पर आवागमन पर अस्थायी रोक लगा दी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
हरिद्वार में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने पहले ही जारी कर दिया था, और हाल ही में उत्तरकाशी, टिहरी, और चमोली में भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और नदी-नालों के किनारे जाने से बचें।


No comments:
Post a Comment