देहरादून : नशे के लिए बेटे ने मां की हत्या कर घर में लगा दी आग, गिरफ्तार - सत्यमेव जयते

Breaking

Thursday, August 14, 2025

देहरादून : नशे के लिए बेटे ने मां की हत्या कर घर में लगा दी आग, गिरफ्तार


देहरादून। उत्तराखंड के विकासनगर क्षेत्र में दून पुलिस ने एक दिल दहलाने वाले हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतका के बेटे मनमोहन सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नशे के लिए पैसे मांगने पर अपनी मां से विवाद किया और गुस्से में आकर पाटल से वार कर उसकी हत्या कर दी। 

हत्या को हादसे का रूप देने के लिए उसने शव को गद्दे में लपेटकर घर में आग लगा दी और 30 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, यह घटना 2 अगस्त 2025 को हरबर्टपुर के रामबाग इलाके में हुई। मृतका के पति की तहरीर के आधार पर जांच शुरू की गई, जिसमें पता चला कि मनमोहन सिंह नशे का आदी है और अपनी मां से अक्सर पैसे के लिए झगड़ा करता था। 

घटना वाले दिन मां के पैसे देने से इनकार करने पर उसने पाटल से गर्दन पर वार कर हत्या की। इसके बाद उसने घर में आग लगाई और मोटरसाइकिल से भाग गया। पुलिस ने 13 अगस्त को कुल्हाल क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 17,500 रुपये बरामद किए।

 पूछताछ में मनमोहन ने हत्या की बात कबूल की और बताया कि उसने हत्या में प्रयुक्त पाटल को ढालीपुर के पास फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास भी है, जिसमें एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं।

 पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पाटल, बरामद नगदी और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आरोपी को जेल भेज दिया। यह घटना उत्तराखंड में हाल की प्राकृतिक आपदाओं और अपराधों, जैसे नैनीताल में गोलीबारी और भूस्खलन, के बीच सामाजिक सुरक्षा पर सवाल उठाती है। 

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta