चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले की थराली तहसील में शुक्रवार देर रात बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई है। थराली तहसील के चेपड़ों कस्बे में बरसाती गदेरे के उफान से बाजार मलबे में दब गया, कई मकान ध्वस्त हो गए और दो लोगों के लापता होने की खबर है।
इस आपदा ने स्थानीय लोगों के रोजगार और जीवनभर की पूंजी को भारी नुकसान पहुंचाया है।राड़ीबगड़ में अचानक उफान पर आए गदेरे ने एसडीएम आवास सहित कई घरों को मलबे में तब्दील कर दिया। मलबे में कई वाहनों के दबने की भी सूचना है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम और अन्य अधिकारियों ने रात में ही अपने आवास खाली कर सुरक्षित स्थानों पर शरण ली। हादसे के बाद का दृश्य बेहद दर्दनाक है, जिसमें लोगों की आजीविका और संपत्ति तबाह हो गई है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से हालात की जानकारी ली। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस बल की टीमें राहत कार्यों में जुटी हैं। हरमनी के पास क्षतिग्रस्त मार्ग को सुचारु कर दिया गया है।
भारी बारिश के मद्देनजर थराली, देवाल और नारायणबगड़ विकासखंड के सभी स्कूलों में शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है।जिला प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और आपात स्थिति में तत्काल संपर्क करने की अपील की है। प्रशासन राहत कार्यों को तेजी से अंजाम दे रहा है, लेकिन क्षेत्र को इस नुकसान से उबरने में लंबा समय लग सकता है।
No comments:
Post a Comment