उत्तराखंड में 6 निष्क्रिय राजनीतिक दलों को निर्वाचन आयोग ने किया डीलिस्ट, 11 को नोटिस - सत्यमेव जयते

Breaking

Tuesday, August 12, 2025

उत्तराखंड में 6 निष्क्रिय राजनीतिक दलों को निर्वाचन आयोग ने किया डीलिस्ट, 11 को नोटिस


देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड के 6 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (आरयूपीपी) को डीलिस्ट कर दिया है। यह आदेश 9 अगस्त 2025 को जारी किया गया। डीलिस्ट किए गए दलों में भारतीय जनक्रांति पार्टी, हमारी जनमंच पार्टी, मैदानी क्रांति दल (देहरादून), प्रजा मंडल पार्टी (पौड़ी गढ़वाल), राष्ट्रीय ग्राम विकास पार्टी (हरिद्वार), और राष्ट्रीय जन सहाय दल (देहरादून) शामिल हैं। 

आयोग ने बताया कि ये दल पिछले 6 वर्षों से न तो कोई चुनाव लड़े और न ही भौतिक सत्यापन के दौरान इनके कार्यालयों का कोई पता मिला। इन दलों को आदेश की तारीख से 30 दिनों के भीतर अंतिम अपील का अवसर दिया गया है। 

दूसरे चरण में, आयोग ने 11 अन्य निष्क्रिय आरयूपीपी दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिन्होंने 2019 से अब तक किसी भी चुनाव में हिस्सा नहीं लिया। इन दलों को 27 अगस्त 2025 तक जवाब देना होगा। इनकी डीलिस्टिंग का अंतिम निर्णय आयोग द्वारा लिया जाएगा। 


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta