नैनीताल : जिला पंचायत चुनाव से पहले हंगामा: कांग्रेस ने लगाया सदस्यों के अपहरण का आरोप, हाईकोर्ट का हस्तक्षेप - सत्यमेव जयते

Breaking

Thursday, August 14, 2025

नैनीताल : जिला पंचायत चुनाव से पहले हंगामा: कांग्रेस ने लगाया सदस्यों के अपहरण का आरोप, हाईकोर्ट का हस्तक्षेप

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर गुरुवार, 14 अगस्त 2025 को भारी हंगामा मच गया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने आरोप लगाया कि उनके कुछ जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण कर लिया गया है। 

इस मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता न्याय की मांग को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया, जिसमें हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश पर छाते से हमला करने और यशपाल आर्य व उनके बेटे, पूर्व विधायक संजीव आर्य, पर रेनकोट पहने लगभग 50 लोगों द्वारा मारपीट और धक्का-मुक्की का आरोप लगाया गया। 



एक जिला पंचायत सदस्य के कपड़े फाड़ने और कुछ लोगों के पास पिस्तौल होने का भी दावा किया गया। हाईकोर्ट ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए नैनीताल के जिलाधिकारी (डीएम) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को तलब किया। कोर्ट ने आदेश दिया कि अपहृत बताए जा रहे सभी जिला पंचायत सदस्यों को दोपहर 4:30 बजे तक पेश किया जाए।



 साथ ही, मतदान का समय बढ़ाने और 10 जिला पंचायत सदस्यों को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए गए। कोर्ट ने पुलिस को यह भी जांचने को कहा कि सदस्य स्वेच्छा से गए या उनका अपहरण हुआ। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच और पांचों सदस्यों के बयान दर्ज करने का आदेश भी दिया गया। 



कोर्ट ने स्पष्ट किया कि सभी सदस्यों के मतदान स्थल पर पहुंचने तक वोटिंग जारी रहेगी, और जरूरत पड़ने पर मतदान का समय और बढ़ाया जाएगा। अगली सुनवाई दोपहर 4 बजे निर्धारित की गई है। 

कांग्रेस का आरोप है कि जिला पंचायत कार्यालय के पास से उनके समर्थक सदस्यों को जबरन उठाया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना ने नैनीताल में राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है, खासकर तब जब हाल ही में बेतालघाट में गोलीबारी और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर कार्रवाइयों ने पहले ही तनाव बढ़ा रखा है। 

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta