रानीपोखरी। उत्तराखंड के टिहरी जिले में दो दिनों की मूसलाधार बारिश ने नरेंद्रनगर-रानीपोखरी रोड को भूस्खलन की भेंट चढ़ा दिया।
बुधवार, 6 अगस्त 2025 को दोपहर 3 बजे खर्क गांव के पास करीब 35 मीटर सड़क धंस गई, जिससे टिहरी, उत्तरकाशी से हरिद्वार और देहरादून को जोड़ने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। गुरुवार, 7 अगस्त 2025 को दोपहर तक, यानी 22 घंटे बाद भी सड़क को नहीं खोला जा सका है।
इस भूस्खलन ने स्थानीय ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सड़क के ऊपरी हिस्से में दरारें पड़ने से आसपास के खेतों और पेयजल पाइपलाइन को नुकसान का खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय निवासी युद्ध वीर सिंह पुंडीर के मकान पर भी खतरा है।
ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे, और दूध-सब्जी बेचने के लिए बाजार तक पहुंचना असंभव हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द मलबा हटाकर सड़क खोलने की मांग की है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विजय मोगा ने आश्वासन दिया कि शुक्रवार, 8 अगस्त 2025 तक सड़क को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। मौके पर एसडीएम आशीष घिल्डियाल और थाना अध्यक्ष नरेंद्रनगर संजय मिश्रा ने स्थिति का जायजा लिया और राहत कार्यों की निगरानी की।


No comments:
Post a Comment