शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के घोड़ा चौकी क्षेत्र में राष्ट्रीय प्राथमिक पाठशाला में 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत बच्चों और शिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय कदम उठाया। बुधवार, 6 अगस्त 2025 को आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन समिति, शिक्षकों और अभिभावकों की अगुवाई में 30 पौधे रोपे गए, जिनमें देवदार, बान, चिनार, कनेर और शीशम जैसे पेड़ शामिल हैं।
स्कूल प्रभारी राजेंद्र शर्मा और शिक्षिकाओं मिनाक्षी घेज़टा व रीता कुमारी ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया और अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संदेश दिया। स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्षा श्यामा देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उमा देवी, अभिभावक, जलवाहक और पंचायत प्रतिनिधियों ने भी इस अभियान में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
बरसात के मौसम का लाभ उठाते हुए स्कूल ने और अधिक पौधे लगाने की योजना बनाई है। यह पहल हिमाचल में हाल की प्राकृतिक आपदाओं, जैसे मंडी और किन्नौर में बादल फटने की घटनाओं, के बीच पर्यावरण संरक्षण की जरूरत को और उजागर करती है। शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि पेड़ न केवल मिट्टी के कटाव को रोकते हैं, बल्कि जलवायु परिवर्तन से निपटने में भी महत्वपूर्ण हैं।



No comments:
Post a Comment