देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश और आपदा की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रों और शिक्षण स्टाफ की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़ा फैसला लिया है।
उत्तरकाशी, पौड़ी और चमोली जिलों में 7 अगस्त 2025 (गुरुवार) को सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर में भारी से अति भारी बारिश, आंधी और बादल फटने की आशंका जताई है।
इस अलर्ट के मद्देनजर प्रशासन ने आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 22(H) के तहत यह निर्णय लिया ताकि किसी भी आपात स्थिति में जनहानि से बचा जा सके। हालांकि, जिन विद्यालयों में परीक्षाएं निर्धारित हैं, वे पूर्व निर्धारित समय-सारणी के अनुसार आयोजित होंगी।
मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास), चमोली को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। उत्तराखंड में हाल ही में उत्तरकाशी के धराली और हर्षिल में बादल फटने की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई थी, जिसमें कई लोग मलबे में दब गए।
पौड़ी में भी भूस्खलन से दो महिलाओं की मौत और पांच मजदूरों के लापता होने की खबरें सामने आई हैं। इन घटनाओं ने प्रशासन को और सतर्क कर दिया है। जिला प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों से दूर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।


No comments:
Post a Comment