सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 12-13 अगस्त 2025 की रात को कुनिहार क्षेत्र से 4.60 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में एक शिमला में तैनात SDRF कांस्टेबल शामिल है।
पुलिस थाना कुनिहार की टीम रात में गश्त और अपराध रोकथाम के लिए तैनात थी, जब गुप्त सूचना मिली कि सुबाथु की ओर से एक मोटरसाइकिल पर दो युवक भारी मात्रा में चिट्टा लेकर तस्करी के लिए जा रहे हैं। पुलिस ने सनोगी के पास नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल को रोका और तलाशी ली।
मोटरसाइकिल सवार अंकुश कुमार (28) और नितीश (28), दोनों कुनिहार के निवासी, के कब्जे से 4.60 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया और थाना कुनिहार में मामला दर्ज किया। जांच में पता चला कि अंकुश कुमार शिमला में SDRF में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है।
पुलिस दोनों आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है। यह कार्रवाई सोलन पुलिस की हाल की सफलताओं, जैसे अवैध शराब तस्करी और भगोड़े अपराधी की गिरफ्तारी, के बाद मादक पदार्थों के खिलाफ उनकी सख्ती को दर्शाती है। मामले की गहन जांच जारी है।
No comments:
Post a Comment