अपडेट: देहरादून जिले में भी आज स्कूल—आंगनबाड़ियों के अवकाश - सत्यमेव जयते

Breaking

Tuesday, August 12, 2025

अपडेट: देहरादून जिले में भी आज स्कूल—आंगनबाड़ियों के अवकाश



देहरादून। जनपद में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने आज भी जनपद के समस्त सरकारी व गैर सरकारी कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों में  में अवकाश का ऐलान किया है। हालांकि अभी तक जिला प्रशासन ने सार्वजनिक प्लेटफार्म पर यह आदेश जारी नहीं किया है।  

सीधे स्कूलों को ही इस र्निाय की जानकारी दी गई है। आज सुबह छह बजे तक न तो जिला प्रशासन के व्हाट्सअप ग्रुप में और ना ही डीआईपीआर के  फेसबुक पेज पर इस तरह के आदेश की कोई जानकारी डाली गई है। 



लेकिन स्कूलों ने बच्चों को भेजे गए संदेशों में इस आदेश का जिक्र किया है। इस तरह की लापरवाही से असली और फर्जी आदेशों के बीच अंतर करना मुश्किल होने लगा है।    

अपडेट : नैनीताल व उत्तरकाशी के स्कूल —आंगनबाड़ी कल रहेंगे बंद

देहरादून। मौसम विभाग की भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी के बाद नैनीताल व उत्तरकाशी के जिला अधिकारियों ने भी 13 अगस्त को अपने अपने जिलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है। इस तरह अब तक सूबे के 5 जिलों में कल स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश का ऐलान हो चुका है। 




अपडेट :बागेश्वर में कल रहेंगे स्कूल—आंगनबाड़ी बंद

देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून की ओर से जारी भारी बारिश के पूर्वानुमान के दृष्टिगत बागेश्वर जनपद के सभी (कक्षा 1 से 12वीं तक) विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 13 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है।



अपडेट: अल्मोड़ा में भी बारिश के डर से दो दिन नहीं बजेगी स्कूलों की घंटी 

देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून की ओर से जारी भारी बारिश के पूर्वानुमान के दृष्टिगत अल्मोड़ा जनपद के सभी (कक्षा 1 से 12वीं तक) विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 13 और 14 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है।



 चमोली में भारी बारिश का अलर्ट: 13-14 अगस्त को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद

चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए 13 और 14 अगस्त 2025 को सभी शासकीय, गैर-शासकीय, और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। 

यह निर्णय मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के 11 अगस्त 2025 को दोपहर 1:30 बजे जारी पूर्वानुमान के आधार पर लिया गया है, जिसमें चमोली सहित अन्य जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चमोली की ओर से जारी आदेश में मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। 



आदेश की प्रतियां पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों, जिला सूचना अधिकारी और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को भी भेजी गई हैं। हाल ही में उत्तरकाशी, टिहरी और पौड़ी में भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं ने राज्य में मानसून की गंभीरता को उजागर किया है। 

चमोली प्रशासन ने छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में जनहानि से बचा जा सके। लोगों से नदी-नालों से दूर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की गई है। 

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta