अपडेट : बागेश्वर और चंपावत जिलों के स्कूल—आंगनबाड़ी भी कल रहेंगे बंद
देहरादून। खराब मौसम की दो जिलों के स्कूलों पर और पड़ी है। इस तरह अब तक सात जनपदों से छुट्टी के ऐलान की खबर आ चुकी है। देहरादून जिलाधिकारी की ओर से अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
अब बागेश्वर और चंपावत जिलों के जिलाधिकारियों की ओर से 12 अगस्त को कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश का ऐलान किया गया है। इस तरह अब तक प्रदेश के सात स्कूलों में कल के अवकाश का ऐलान हो चुका है।
update: उत्तराखंड: इन 3 जिलों में खराब मौसम के कारण कल रहेंगे स्कूल—आंगनबाड़ी बंद
देहरादून। खराब मौसम की मार दो जिलों के स्कूलों पर और पड़ी है। अब रुद्रप्रयाग,उत्तरकाशी और उधमसिंह नगर जिले के जिलाधिकारियों के कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों के 12 अगस्त को बंद रखने के आदेश जारी करने की खबरें आ रही है।
लेकिन देहरादून जिले के जिलाधिकारी के नाम से फर्जी छुट्टी आदेश के खबर मिल रही है। सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे इस आदेश के फर्जी लेटर का जिला प्रशासन की ओर से खंडन किया गया है।
उत्तराखंड: इन दो जिलों में खराब मौसम के कारण कल रहेंगे स्कूल—आंगनबाड़ी बंद
देहरादून। अगले 24 घंटों में उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में मौसम खराब रहने की मौसम विभाग की चेतवनी को देखते हुए सूबे के जनपदों के जिलाधिकरियों ने अपने अपने जिलों के सरकारी व निजी स्कूलों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों को 12 अगस्त को बंद रखने के आदेश जारी करने शुरू कर दिए हैं।
आज सबसे पहले पौड़ी जनपद की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरियर ने जिले के स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों को 12 अगस्त को बंद रखने के आदेश जरी किए। उन्होंने आदेश में कहा है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 11 अगस्त 2025 को जारी ऑरेंज अलर्ट के अनुसार 12 अगस्त 2025 को जनपद गढ़वाल में कहीं-कहीं गर्जन, आकाशीय बिजली चमकने एवं भारी वर्षा होने की आशंका व्यक्त की गई है। जिससे नदियों,नालों, गधेरों में जल प्रवाह तेज़ होने की संभावना है।
जिला मजिस्ट्रेट व अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, स्वाति एस भदौरिया ने जनपद में संभावित मौसम की स्थिति को देखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनज़र, जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 12 अगस्त को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
उधर नैनीताल जिले के डीएम 12 अगस्त यानी मंगलवार को
जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित कर दिए हैं।




No comments:
Post a Comment