मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के रिवालसर क्षेत्र में बुधवार की रात एक चौंकाने वाली घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी। कोठी गैहरी के तीन दोस्त—योगराज, धर्मपाल और कमल—कूप गलू जंगल में मौजमस्ती के लिए गए थे, जब रात करीब 8 बजे अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी।
इस घटना में कमल को छर्रे लगने से गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने अज्ञात शिकारी द्वारा गोली चलाए जाने की आशंका जताई है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, कमल शौच के लिए जंगल में गया था, तभी धमाके की आवाज के साथ वह लहूलुहान हो गया।
उसके दोस्तों ने तुरंत उसे रिवालसर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज, नेरचौक रेफर किया गया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया है।
डीएसपी मुख्यालय दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस अभी घायल के दोस्तों के बयान दर्ज नहीं कर पाई है, क्योंकि वे कमल के साथ अस्पताल में हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या युवकों के पास कोई हथियार या संदिग्ध वस्तु थी। स्थानीय ग्रामीणों से भी घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।


No comments:
Post a Comment