ब्रेकिंग : उत्तराखंड में संवेदनशील क्षेत्रों में निर्माण कार्य पर रोक - सत्यमेव जयते

Breaking

Monday, August 11, 2025

ब्रेकिंग : उत्तराखंड में संवेदनशील क्षेत्रों में निर्माण कार्य पर रोक



देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार, 11 अगस्त 2025 को सीएम आवास में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में आपदा प्रबंधन और जन सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश जारी किए। 

उन्होंने अधिकारियों को पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन, हिमस्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के लिए संवेदनशील स्थानों को तत्काल चिन्हित करने का आदेश दिया, ताकि समय रहते सतर्कता बरती जा सके। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इन चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों में किसी भी तरह की नई बस्ती या निर्माण कार्य की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

साथ ही, नदियों, नालों और प्राकृतिक जल स्रोतों के किनारे सरकारी या निजी निर्माण पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। सभी जिलाधिकारियों को इन नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने और नियमित निगरानी करने को कहा गया है। 

सीएम धामी ने चेतावनी दी कि निर्देशों का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि आपदा से बचाव के लिए रोकथाम के उपायों को प्राथमिकता दी जाए और जनहित में प्रभावी कदम उठाए जाएं।

 यह निर्देश हाल की घटनाओं, जैसे उत्तरकाशी और टिहरी में भूस्खलन और किन्नौर में बादल फटने की घटनाओं के मद्देनजर महत्वपूर्ण हैं, जिन्होंने राज्य में मानसून की गंभीरता को उजागर किया है। 


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta