सोलन: मां की डांट से खफा नाबालिगा नेरवा से बरामद,चली गई थी मौसेरे भाई के साथ - सत्यमेव जयते

Breaking

Monday, August 11, 2025

सोलन: मां की डांट से खफा नाबालिगा नेरवा से बरामद,चली गई थी मौसेरे भाई के साथ



सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में महिला पुलिस थाना की टीम ने 11 वर्षीय नाबालिग लड़की को शिमला के नेरवा चौपाल क्षेत्र से सुरक्षित बरामद कर उसके परिवार को सौंप दिया। यह जानकारी सोलन पुलिस ने दी। 

पुलिस के अनुसार, 8 अगस्त 2025 को एक महिला ने महिला थाना सोलन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 11 वर्षीय बेटी 4 अगस्त 2025 को उनकी बहन के कमरे से बिना बताए चली गई थी। परिवार ने अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। 

इसके बाद थाना में मामला दर्ज कर महिला पुलिस की टीम ने नाबालिग की खोज शुरू की। 10 अगस्त 2025 को पुलिस ने लड़की को शिमला जिले के नेरवा चौपाल क्षेत्र से बरामद किया। जांच में पता चला कि नाबालिग अपनी मां की डांट से नाराज होकर अपनी मौसी के लड़के के साथ नेरवा चली गई थी, जहां दोनों एक सेब के बगीचे में चौकीदारी का काम कर रहे थे। 

प्रारंभिक जांच में किसी भी तरह के बहकावे या अपहरण के कोई सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस ने नाबालिग को सुरक्षित उसके परिवार को सौंप दिया है, और मामले की गहन जांच जारी है। 

यह कार्रवाई सोलन पुलिस की हाल की अन्य सफलताओं, जैसे अवैध शराब तस्करी और भगोड़े अपराधी की गिरफ्तारी, के साथ उनकी सक्रियता को दर्शाती है।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta