सोलन: दो युवक 4.5 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, August 6, 2025

सोलन: दो युवक 4.5 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार


सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ एक और कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 4.5 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। यह जानकारी सोलन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव सिंह ने दी। 

एसपी गौरव सिंह के अनुसार, 4-5 अगस्त 2025 की रात को पुलिस थाना परवाणू की टीम गश्त और अपराध रोकथाम के लिए क्षेत्र में तैनात थी। इस दौरान दत्यार के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वैन सड़क किनारे खड़ी दिखी। 

पुलिस ने वाहन की जांच की तो उसमें बैठे दो युवकों, संदीप (34, निवासी बलोग, जुंगा, शिमला) और राजन (25, निवासी चनौली, कण्डाघाट, सोलन) के कब्जे से 4.5 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वैन को जब्त कर लिया। 

एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। मामले की गहन जांच जारी है ताकि नशा तस्करी के नेटवर्क का पता लगाया जा सके। 

सोलन में हाल ही में एक अन्य मामले में कालका से दो तस्करों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया था, जो नशे के खिलाफ पुलिस की सतर्कता को दर्शाता है। 

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta