सोलन में चिट्टा तस्करी का दूसरा आरोपी भी कालका से गिरफ्तार - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, August 6, 2025

सोलन में चिट्टा तस्करी का दूसरा आरोपी भी कालका से गिरफ्तार



सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और सफलता हासिल की है। पुलिस थाना परवाणू ने कालका से 28 वर्षीय संदीप कुमार उर्फ अर्जुन उर्फ शांति को गिरफ्तार किया है, जो चिट्टा (हैरोइन) तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा बताया जा रहा है। यह जानकारी सोलन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव सिंह ने दी। एसपी गौरव सिंह के अनुसार, इस मामले में पहले 8-9 जुलाई 2025 को रॉकी कुमार (23), निवासी कालका, को 25 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर परवाणू के ए.सी. पार्क ग्राउंड में दबिश देकर रॉकी को पकड़ा गया था, जो स्थानीय युवाओं को नशा बेचने की फिराक में था। रॉकी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। रॉकी से पूछताछ, बैंक खातों की जांच और तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण में पता चला कि वह चिट्टा कालका के ही संदीप कुमार से खरीदता था। इसके आधार पर 4 अगस्त 2025 को पुलिस ने संदीप को एकता कॉलोनी, भैरों की सेर, कालका से गिरफ्तार किया। संदीप को तीन दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है, और उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई नशा तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। 

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta