हरिद्वार। हरिद्वार के भीमगोड़ा काली मंदिर टनल के पास सोमवार सुबह अचानक हुए भूस्खलन से रेलवे ट्रैक और मंदिर परिसर में भारी मात्रा में मलबा आ गिरा। इस हादसे के कारण हरिद्वार-देहरादून और ऋषिकेश को जोड़ने वाली ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है।
रेलवे की टीमें मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का काम शुरू कर चुकी हैं। तब तक देहरादून और ऋषिकेश जाने वाली सभी ट्रेनों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर रोका जा रहा है। यह कोई पहला मामला नहीं है।
बीते 5 अगस्त को भी इस क्षेत्र में भारी भूस्खलन हुआ था, जिसमें दो बाइक सवार मलबे की चपेट में आने से बाल-बाल बचे थे। उस दौरान भी ट्रेनों की आवाजाही कई घंटों तक बाधित रही थी। स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
मलबा हटाने का कार्य तेजी से चल रहा है, लेकिन ट्रेन सेवाएं कब तक बहाल होंगी, इस बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।


No comments:
Post a Comment