सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक सनसनीखेज मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के भाई रामकुमार बिंदल को 25 वर्षीय युवती से दुराचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह घटना 7 अक्टूबर को हुई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवती इलाज के लिए रामकुमार बिंदल के क्लीनिक पहुंची थी, जहां उसके साथ कथित तौर पर दुराचार हुआ। युवती को कोर्ट में पेश कर उसका बयान दर्ज किया गया है।
डीएसपी सोलन अनिल धोलटा ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की जा रही है।रामकुमार बिंदल, जो पेशे से वैद हैं, पर युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है और जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है। एसपी गौरव सिंह ने कहा, "पुलिस पूरी निष्पक्षता के साथ जांच कर रही है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"
यह मामला सोलन में चर्चा का विषय बना हुआ है, और स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।


No comments:
Post a Comment