रानीपोखरी। देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर सात मोड़ के पास शनिवार शाम करीब 5:15 बजे जंगल से अचानक एक हथिनी सड़क पर आ धमकी, जिससे वाहनों में अफरातफरी मच गई। हथिनी को देखकर वाहन चालकों ने तुरंत इसकी सूचना ऋषिकेश रेंज कार्यालय को दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सरकारी वाहन के हूटर की आवाज से हथिनी को वापस जंगल की ओर खदेड़ दिया।रेंज अधिकारी जीएस धमांदा ने बताया कि यह मार्ग हाथियों का परंपरागत रास्ता है, जहां वे ऋषिकेश से देहरादून की ओर चोर पानी के लिए जाते हैं।
हथिनी के इस आगमन के बाद वन विभाग ने मार्ग पर नियमित गश्त शुरू कर दी है। साथ ही, वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
वनकर्मियों की तत्परता से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया, और फिलहाल मार्ग पर यातायात सामान्य है। स्थानीय लोगों और वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे इस मार्ग पर सतर्कता के साथ यात्रा करें।


No comments:
Post a Comment