रानीपोखरी। भोगपुर के रखवाल गांव का रहने वाला दसवीं का एक छात्र शनिवार की सुबह घर से ट्यूशन के लिए रवाना हुआ लेकिन अब तक वापस नहीं लौटा। माता पिता ने काफी तलाश किया लेकिन जब उसकी कोई सूचना नहीं मिली तो उन्होंने रानीपोखरी पुलिस थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। बेटे के इस प्रकार अचानक गुमशुदा हो जाने के कारण माता—पिता चिंता में हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 9 नवंबर की सुबह भोगपुर के रखवाल गांव निवासी सूर्यपाल सिंह रावत का 16 वर्षीय बेटा सोनू
7:20 बजे ट्यूशन के लिए घर से निकला था। शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो माता पिता ने सभी रिश्तेदारों व परिचितों के घर उसकी जानकारी ली। जब वह कहीं नहीं मिला तो कल रानीपोखरी पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी।
किशोर के पारीवारिक सूत्रों के अनुसार एक दिन पहले ट्यूशन न जाने के कारण उसकी मां ने उसे डांटा था। अगली सुबह ट्यूशन आठ बजे थी जबकि वह 7:20 पर घर से निकला था। मां के अनुसार उसकी जेब में 120 रुपये थे। सोनू घर से निकलते समय काले रंग का हुड और भूरे रंग का लोअर पहने हुए था।
सोनू घम्मूवाला स्थित दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल में दसवीं का छात्र है। सोमवार को 4 बजकर 22 मिनट तक सोनू के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। उसके परिजन चिंता में परेशान हैं।


No comments:
Post a Comment