भानियावाला: देहरादून के भानियावाला में स्कूल में लगी भीषण आग, कार्यालय जलकर राख - सत्यमेव जयते

Breaking

Thursday, October 16, 2025

भानियावाला: देहरादून के भानियावाला में स्कूल में लगी भीषण आग, कार्यालय जलकर राख

 



रानीपोखरी। भानियावाला 16 अक्टूबर 2025 की सुबह भानियावाला स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। 

सुबह करीब 5 बजे स्कूल के कुछ कमरों से धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। 

आग इतनी तेजी से फैली कि स्कूल के कार्यालय तक पहुंच गई, जिससे कार्यालय का सारा सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही कि घटना के समय स्कूल में कोई मौजूद नहीं था, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। 

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। 


पुलिस ने आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों और स्कूल प्रशासन में इस घटना को लेकर चिंता व्याप्त है।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta