चिट्टा सप्लायर के घर पुलिस की रेड में मिले 14 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और 39 हजार रुपये - सत्यमेव जयते

Breaking

Thursday, January 9, 2025

चिट्टा सप्लायर के घर पुलिस की रेड में मिले 14 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और 39 हजार रुपये

 

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में पुलिस ने पिछले दिनों 9.20ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किए गए दो युवकों से पूछताछ के बाद नालाग
ढ़ में चिट्टे के सप्लायर के घर रेड में चिट्टे के साथ एक किलो से ज्यादा चूरा पोस्त, एक दर्जन से ज्यादा जिंदा कारतूस, दस मोबाइल फोन व 39 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई। चिट्टे के इस सप्लायर को भी पुलिस ने रेड के बाद धर दबोचा। 

सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने  गुरुवार की दोपहर बुलाई पत्रकारवार्ता में पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि चार जनवरी को जब जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण ईकाई की टीम पुलिस थाना अर्की के क्षेत्र में गश्त पर निकली हुई थी तब उसे जानकारी मिली कि डुमैहर गांव की तरफ से एक गाड़ी नं. एचपी-64सी-1635 अर्की की तरफ आ रही है। 

जिसमें दो युवक है जो भारी मात्रा में चिट्टा यानी कैमिकल युक्त हेरोईन को अर्को क्षेत्र में छात्रों व लोगों को बेचने के लिए आ रहे हैं। इस सूचना पर एसआईयू की टीम ने लाधी में नाकाबन्दी करके उक्त गाड़ी को चैकिंग के लिए रोका। जांच पड़ताल के दौरान उक्त गाड़ी में बैठे दो युवकों से पूछताछ की गई। 

पहले युवक ने अपना परिचय कुनिहार के टुकाड़ी निवासी 28 वर्षीय अक्षय कुमार व दूसरे ने जोबड़ी क्षेत्र के बड़ोग गांव निचवासी 25 वर्षीय भवानी सिंह के रूप में दिया। उनके पास 9.20 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। उनके हवाले से बरामद गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। 

गौरव सिंह ने बताया कि ये दोनों युवक दोनों आरोपी पहले भी अपराधिक वारदातों में संलिप्त रहे हैं, अक्षय कुमार के विरुद्ध पुलिस थाना कसौली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। भवानी सिंह के विरूद्ध पुलिस थाना अर्की में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज है।तब भी उसके पास इतना ही चिट्टा बरामद हुआ था। 

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश  करके 6 दिन का पुलिस हिरासत रिमाण्ड हासिल की गई। पूछताछ के दौरान  दोनों आरोपियों से पता चला कि बरामद  चिट्टा को वे नालागढ़ से  शेरा चाचा से 30 हजार रुपये में खरीद कर लाये थे। 

इस जानकारी पर पुलिस की टीम आरोपी शेरा मोहम्मद की की तलाश में नालागढ़ जा पहुंची। पुलिस ने बुधवार को  41 वर्षीय शेरा के घर पर रेड की गई। जिससे 6 ग्राम से ज़्यादा चिटटा, 1.137 किलोग्राम चूरापोस्त, 14 जिन्दा कारतूस बिना लाईसेंसी, 10 मोबाइल फोन तथा करीब 39हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है। अब पुलिस शेरा के खिलाफ  पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल भी कर रही है। 

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta