हल्द्वानी ब्रेकिंग : नाबालिगा को बहला फुसला कर भगा ले गया युवक ! पुलिस कर रही तलाश - सत्यमेव जयते

Breaking

Friday, January 24, 2025

हल्द्वानी ब्रेकिंग : नाबालिगा को बहला फुसला कर भगा ले गया युवक ! पुलिस कर रही तलाश


हल्द्वानी। मुखानी पुलिस थाने में एक युवक पर नाबालिगा को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगा है। पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी व नाबालिगा की तलाश शुरू कर दी है। 

मिल रही जानकरी के अनुसार लामाचौड़ क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की 22 जनवरी की सुबह नौ बजे से घर से बिना बताए अचानक लापता हो गई। 

लड़की के भाई की ओर से मुखानी पुलिस थाने में दर्ज कराई गई गुमशुदगी रिपोर्ट में कहा गया है कि वह उसने व उसके परिजनों ने लड़की की काफी तलाश को तो अगले दिन जाकर पता चला कि लड़की को उसके ही पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ देखा गया है।

 भाई का आरोप है कि युवक ने बहला फुसला कर उसकी बहन को भगा दिया। इसमें युवक की मां भी शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके युवक व नाबालिगा की तलाश शुरू कर दी है। 

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta