सावधान: उत्तराखंड के इन जिलों में शनिवार को होगी बारिश, यहां पड़ सकती है बर्फ - सत्यमेव जयते

Breaking

Friday, January 10, 2025

सावधान: उत्तराखंड के इन जिलों में शनिवार को होगी बारिश, यहां पड़ सकती है बर्फ



देहरादून।   उत्तराखंड में मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है। इसके साथ पश्चिमी और पूर्वी हवाएं चलने की संभावना है। इन वेदर सिस्टम के प्रभाव के चलते 11 और 12 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट रूप से हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। उत्तराखंड में भी बारिश या बर्फबारी देखी जा सकती है।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में 11 और 12 दिसंबर को गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। खासतौर पर 11 जनवरी को उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर ओले गिरने की संभावना है। ऊंची चोटियों पर हिमपात की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से दोनों ही दिन यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने 11 और 12 दिसंबर को उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग का कहना है कि ओले गिरने से फसलों को नुकसान पहुंचने की भी आशंका है।

मौसम विभाग ने सूबे के अलग-अलग हिस्सों में वज्रपात की चेतावनी भी जारी की है। सूबे के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा जिलों के विभिन्न हिस्सों में भी हल्की बारिश या बौछारें पड़ने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी मौसम खराब रहने का अनुमान है।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta