युवा दिवस में नैनीताल, चमोली और हरिद्वार के युवक व महिला मंडलों का रहेगा जलबा - सत्यमेव जयते

Breaking

Friday, January 10, 2025

युवा दिवस में नैनीताल, चमोली और हरिद्वार के युवक व महिला मंडलों का रहेगा जलबा



देहरादून। समाज में सुधार और सहयोग के लिए बेहतर काम करने वाले छह युवक और महिला मंगल दलों को राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद राज्य स्तरीय युवा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 

12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हल्द्वानी में गोलापार खेल परिसर में होने वाले युवा दिवस के मुख्य आयोजन में राष्ट्रीय खेलों के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले हजारों वॉलिंटियर्स भी भाग लेंगे।

 शुक्रवार को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने मीडिया को जारी बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, सांसद अजय भट्ट भी शामिल होंगे। 

कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों के साथ ही स्वामी विवेकानंद राज्य स्तरीय युवा पुरस्कार 2024 - 25 भी दिए जाएंगे।

राष्ट्रीय खेलों में पानी की खाली बोतल से बनेगी पार्कों की बैंच, कुर्सी

खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ी, कोच, सपोर्टिंग स्टाफ और दर्शक आदि जो भी मिनरल वाटर की बोतल इस्तेमाल करेंगे, उन खाली बोतलों को एकत्र करके रीसाईकल किया जाना है।

 इसके बाद इस रीसाईकल प्लास्टिक से पार्क आदि में इस्तेमाल की जाने वाली कुर्सी और बेंचेज बनाई जाएगी। खेल मंत्री ने बताया कि यह काम जिस संस्था को करना है, उसे भी युवा दिवस कार्यक्रम में इसका प्रदर्शन करने के लिए बुलाया गया है।


इनका होगा सम्मान:


1. युवक मंगल दल:

युमंद, कनोल, घाट(नंदानगर)-चमोली

युमंद सेठपुर, लक्सर-हरिद्वार

युमंद पत्तापानी, कोटाबाग-नैनीताल


2.महिला मंगल दल

ममंद नया गांव चंदन सिंह, कोटाबाग-नैनीताल

ममंद पगना, घाट(नंदानगर)-चमोली

ममंद खेलपुर, भगवानपुर-हरिद्वार

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta