ऋषिकेश ब्रेकिंग : गंगा नगर एक्सप्रेस की चपेट में आकर घनसाली निवासी बुजर्ग की गई जान - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, January 22, 2025

ऋषिकेश ब्रेकिंग : गंगा नगर एक्सप्रेस की चपेट में आकर घनसाली निवासी बुजर्ग की गई जान



ऋषिकेश। ऋषिकेश  के श्यामपुर रेलवे फाटक के पास श्रीगंगानगर एक्सप्रेस की चपेट में आकर एक बुजर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इंज से टकराने के बाद शव दो हिस्सों में बंट गया। ट्रेन घटना के बाद 35 मिनट मौके पर ही खड़ी रही। इसकी वजह से फाटक पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। घटना मंगलवार डेढ बजे के आसपास की है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अ्रेन को आगे के लिए रवाना किया। 

श्यामपुर चौकी प्रभारी ओमवीर सिंह ने बताया कि दोपहर बाद डेढ़ बजे के आसपास स्थानीय लोगों ने  पुलिस को  जानकारी दी कि श्यामपुर रेलवे पटरी पर एक हादसा हो गया है।सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश से चली श्रीगंगानगर एक्सप्रेस की चपेट में आकर एक बुजुर्ग की जान चली गई। पुलिस ने दो हिस्सों में बंट चुके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान शिव भक्ति लाल के रूप में हुई, जो घनसाली, जिला टिहरी गढ़वाल के निवासी थे और श्यामपुर में किराए के कमरे में रहते थे। 

पुलिस के अनुसार, मृतक श्यामपुर हाट बाजार से खरीदारी करने के बाद रेलवे पटरी को पार कर रहे थे, तभी अचानक श्रीगंगानगर एक्सप्रेस आ गई और वह ट्रेन की चपेट में आ गए। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी देते हुए मामले की जांच शुरू की।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta