उत्तराखंड ब्रेकिंग : रुद्रप्रयाग—गौरीकुंड रोड पर स्कार्पियो खाई में गिरी,महिला फार्मासिस्ट की मौत - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, January 22, 2025

उत्तराखंड ब्रेकिंग : रुद्रप्रयाग—गौरीकुंड रोड पर स्कार्पियो खाई में गिरी,महिला फार्मासिस्ट की मौत


श्रीनगर। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर भटवाड़ीसैंण  क्षेत्र में बुधवार की सुबह हुए हादसे में एक महिला फार्मासिस्ट की मौत हो गई। महिला फार्मासिस्ट अपनी स्कार्पियो को खुद चलाते हुए श्रीनगर से अगस्तमुनि जा रही थी। 

जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब पौने नौ बजे हुई।  श्रीनगर से अगस्तमुनि की ओर जा रही  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की परकंडी की फार्मासिस्ट 42 वर्षीय कुसुम लता स्कार्पियो समेत लगभग डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी।  इस बीच स्थानीय लोगों ने घटना की जानाकरी दूरभाष के माध्यम से पुलिस को दी। जहां से सूचना एसडीआरएफ, डीडीआरएफ को दी गई।

एसडीआरएफ व डीडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। और खाई में गिरी महिला को रेस्क्यू कर बाहर निकाला तो महिला गंभीर रूप से घायल थी। महिला को तुरंत 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया। जहां पहुंचने से पहले ही महिला दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने मृतका के परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी। परिजन भी चिकित्सालय पहुंचे। जहां शव का पंचनामा करके उसे पोस्टमार्टम के लिए  भेजा जा रहा है। कुसुम लता अगस्त्यमुनी के रहने वाले राजीव कुमार की पत्नी बताई जा रही है। 

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta