ब्रेकिंग : शिक्षक की बेटियों के कातिल पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार - सत्यमेव जयते

Breaking

Friday, January 24, 2025

ब्रेकिंग : शिक्षक की बेटियों के कातिल पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

 

हाथरस। यहां की आशीर्वाद धाम कालोनी में शिक्षक की पुत्रियों की गला काट कर हत्या करने के आरोपियों को पुलिस ने देर रात हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के बाद  दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है। आरोपियों में से एक पीड़ित पिता का भतीजा है। जबकि दूसरा उसका दोस्त।  23 जनवरी की देर रात करीब साढ़े साढ़े 11 बजे चैकिंग के दौरान पापरी रोड पर उनकी पुलिस से मुठभेड़ हुई। जवाबी फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लगी है। 

गौरतलब है कि हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र की आशीर्वाद धाम कालोनी में 22 जनवरी रात दिलदहला देने वाली घटना में शिक्षक की दो नाबालिग बेटियों की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात में शिक्षक और उसकी पत्नी  गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वारदात को शिक्षक के रिश्ते के भतीजे ने अपने दोस्त के साथ अंजाम दिया और शोर-शराबे के बीच दोनों भाग निकले थे। 

आगरा रोड की नवविकसित कालोनी में 22 जनवरी आधी रात साढ़े 12 बजे हुई इस वारदात की खबर पर भीड़ जमा हो गई। डीआईजी-एसपी सहित आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। 

मूल रूप से फतेहपुर के जहानाबाद क्षेत्र के रहने वाले छोटेलाल गांव किशनपुर कपालिया के गौतम चंदपा क्षेत्र के गांव मीतई स्थित जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज में भूगोल के प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं। पिछले चार वर्ष से आशीर्वाद धाम कॉलोनी में मकान बनाकर परिवार सहित रहते हैं। घटना के वक्त घर में छोटेलाल, पत्नी वीरांगना के अलावा दो बेटी 12 वर्षीय सृष्टि और विधि 6 वर्षीय भी थीं।

वीरागंना ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 22 जनवरी रात करीब नौ बजे छोटेलाल गौतम के रिश्ते का भतीजा विकास अपने दोस्त के साथ उनके घर पहुंचा। खाना खाने के बाद विकास व उसका दोस्त छोटेलाल के कमरे में सो गए, जबकि पत्नी बेटियों को लेकर लॉबी में सो गईं।

इसी बीच रात करीब साढ़े बारह बजे अचानक विकास ने साथी की मदद से पहले दोनों बेटियों का मुंह दबाकर चाकू से गला रेतकर कत्ल किया। इसी बीच मां की नींद टूटी और वह उनसे बचने के लिए भागी तो उसका भी पकड़कर चाकू से गला रेता और फिर छोटेलाल को भी चाकू प्रहार कर घायल कर दिया।

पुलिस केस दर्ज करने के बाद से ही उनकी तलाश कर रही थी। गुरूवार की  रात लगभग साढ़े 11 बजे वाहनों की तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां दागी और भागने की कोशिश कर रहे दोनों आरोपियों के पैर में गोली मार कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta