सीबीएसई बोर्ड : मोबाइल फोन के साथ पकड़े परीक्षार्थियों पर दो साल के लिए लगेगा प्रतिबंध - सत्यमेव जयते

Breaking

Friday, January 24, 2025

सीबीएसई बोर्ड : मोबाइल फोन के साथ पकड़े परीक्षार्थियों पर दो साल के लिए लगेगा प्रतिबंध


नई दिल्ली। अब सीबीएसई बोर्ड के छज्ञत्र है और परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर ध्यान से पढ़ें, अभिभावकों के लिए भी यह खबर गांठ बांध कर रखने लायक है। 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में मोबाइल फोन समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल पर और कठोर नियम लागू किए गए हैं।  अगर कोई छात्र मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ पकड़ा गया, तो उसे दो साल तक परीक्षा के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। 

अभी तक ऐसे मामलों में एक साल तक परीक्षा देने पर रोक लगाने का प्रावधान है। यही नहीं, अफवाह फैलाने को भी अनुचित साधनों में शामिल किया गया है।

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उपयोग करने या अपने पास रखने पर छात्र न केवल इस साल, बल्कि अगले वर्ष तक परीक्षा नहीं दे सकेंगे। 

उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों में छात्रों की ओर से सोशल मीडिया पर परीक्षा को लेकर गलत अफवाहें फैलाने की घटनाएं सामने आती रही हैं। ऐसे में इन्हें रोकने के लिए सीबीएसई ने सोशल मीडिया पर परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाने को भी अनुचित साधनों के नियम में शामिल किया है।  

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। डॉ. भारद्वाज ने बताया कि इस बार परीक्षा में निष्पक्षता, बेहतर निगरानी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे।

उन्होंने बताया कि परीक्षाओं की तैयारियां अपने अंतिम दौर में हैं।  

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta