इंजेक्शन व टेबलेट बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, करोड़ों का नुकसान - सत्यमेव जयते

Breaking

Friday, January 10, 2025

इंजेक्शन व टेबलेट बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, करोड़ों का नुकसान



सोलन । हिमाचल प्रदेश के सोलन जनपद के अंदर आने वाले औद्योगिक क्षेत्र बद्​दी शहर में शुक्रवार तड़के इंजेक्शन व टेबलेट बनाने वाली एक कंपनी में आग लग गई। कंपनी का नाम सामर्थ लाइफ साइंस है। 

आग लगने के कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से इंजेक्शन व टेबलेट तैयार करने वाली करोड़ों की मशीनरी खाक हो गई। दवा कंपनी में शुक्रवार सुबह 4 बजे के करीब आग लगी। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 

आग ने तेजी से पूरी दवा कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से मौके पर धुआं ही धुआं फैल गया। वहीं, बिल्डिंग से निकलती आग की लपटों से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

कंपनी मैनेजमेंट की ओर से आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए जुट गई। 

ताजा जानकारी मिलने तक दमकल विभाग बद्दी की गाड़ियां मौके पर आग को बुझा रही हैं। आग बुझाने के लिए अभी तक मौके पर आठ दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं। फिलहाल आग लगने से किसी के भी जानी नुकसान की खबर अभी तक सामने नहीं आई है।

दमकल विभाग नालागढ़ के फायर ऑफिसर राजीव वर्मा ने बताया "शुक्रवार सुबह 4 बजे के करीब आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल विभाग ने तुरंत प्रभाव से प्रतिक्रिया करते हुए मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए भेजा। 

आग लगने पर कंपनी से निकलती धुएं की लपटें कंपनी को चारों तरफ से दमकल विभाग की गाड़ियों ने घेर लिया है। लगातार फायर फाइटिंग की जा रही है। फिलहाल 60 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया गया। 

आग पर जल्द ही पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा। आग लगने से कंपनी को काफी नुकसान पहुंचा है। आग पर काबू पाने के बाद ही नुकसान का आंकलन हो पाएगा।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta