अंबाला। बीएसपी नेता हरबिलास सिंह रज्जूमाजरा के मुख्य शूटर सागर अंबाला पुलिस और एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ मारा गया है। फायरिंग में दो से तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घायल पुलिसकर्मियों का चिकित्सालयमें उपचार चल रहा है। अंबाला के नारायणगढ़ में बसपा के प्रदेश सचिव व विधानसभा चुनाव लड़ चुके 41 वर्षीय हरबिलास रज्जूमाजरा की 24 जनवरी को गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्हें पांच गोलियां मारी गई थीं। यह दुस्साहसिक वारदात शहर के बीचों बीच बने अहलुवालिया पार्क के पास हुई थी।
इस कार्रवाई को अंबाला-करनाल एसटीएफ और अंबाला पुलिस की संयुक्त टीम ने मुलाना महाराणा प्रताप नेशनल कॉलेज के पास अंजाम दिया। पुलिस को देखते ही आरोपी ने गोलियां चला दीं। इस मुठभेड़ में एसटीएफ के दो एएसआई प्रवीण और दिनेश भी घायल हो गए। हालांकि गोली उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी।
सागर के शव को पुलिस ने छावनी नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। आज उसका पोसटमार्टम होगा। मृतक सागर की पीठ और आंख के पास गोलियां लगी हैं। वीरवार को डॉक्टरों का बोर्ड पोस्टमार्टम करेगा। दरअसल, चार शूटरों ने नारायणगढ़ में 24 जनवरी की रात को इनोवा में बैठे हमला कर दिया था। हरबिलास की पांच गोलियां लगने पर मौत हो गई थी। जबकि चुन्नू के भी एक गोली लगी थी और गूगल पंडित घायल हुआ था।
स्थानीय लोगों की मानें तो 23 वर्षीय सागर उर्फ सूर्या शहजादपुर के बुर्ज गांव का निवासी था। सागर पर लड़ाई-झगड़े के करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। वहीं, पांच वर्ष पहले उसके पिता जसमेर सिंह की मृत्यु हो चुकी थी। उसकी मां शांति देवी मजदूरी का काम करती है और एक भाई शहजादपुर के पास ही एक फैक्ट्री में काम करता है। बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से वह घर भी नहीं आया था।
पुलिस के अनुसार, घटना के समय हरबिलास अपने साथियों के साथ पार्क के पास ही इनोवा गाड़ी में बैठे हुए थे। इस दौरान दूसरी कार से आए तीन से चार हमलावरों ने मौका मिलते ही हरबिलास की गाड़ी पर दोनों तरफ से हमला कर दिया।
गोली चलते ही हरबिलास व उनके साथी इधर-उधर दौड़े, लेकिन हमलावरों ने उनका पीछा करते हुए गोलियां बरसाईं। हरबिलास के सीने में पांच गोलियां लगीं, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं, उनके एक साथी चुन्नु डांग को एक गोली लगी।
उनको चंडीगढ़ रेफर किया गया है। उनका तीसरा साथी गुग्गल पंडित बदमाशों से हुई हाथापाई में घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर अंबाला के एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया पहुंचे और उन्होंने हालात का मुआयना किया।


No comments:
Post a Comment