महाकुंभ में तेज रफ्तार कार ने श्रद्धालुओं को रौंदा, बच्चे समेत सात महिलाओं की मौत - सत्यमेव जयते

Breaking

Thursday, January 30, 2025

महाकुंभ में तेज रफ्तार कार ने श्रद्धालुओं को रौंदा, बच्चे समेत सात महिलाओं की मौत



प्रयागराज।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक और भीषण हादसा हो गया है, इस हादसे में अब तक सात लोगों के मरने की खबर आ रही है।

घटना बुधवार रात करीब 11 बजे ओल्ड जीटी रोड के पास की है। यहां से  काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेला क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे। उसी वक्त मुक्ति मार्ग पर किसी संत की गाड़ी तेजी से गुजर रही थी, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई। इस दौरान दो-तीन महिलाएं गिर पड़ीं और इसी बीच एक तेज रफ्तार कार ने सात श्रद्धालुओं को कुचल दिया।

हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में मरने वालों में एक बच्चा और छह महिलाएं शामिल हैं। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ रुद्र प्रताप ने बताया कि किसी महामंडलेश्वर की गाड़ी के कारण भगदड़ की स्थिति बनी, और मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।

इससे पहले, महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ में भगदड़ के कारण दुखद हादसा हो गया था। मंगलवार-बुधवार की रात जब भीड़ का दबाव अत्यधिक बढ़ा, तो बैरियर टूटने से भीड़ अनियंत्रित हो गई। इसमें 90 श्रद्धालु घायल हुए थे, जिनमें से 30 की मौत हो गई।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta