प्रयागराज। महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक और भीषण हादसा हो गया है, इस हादसे में अब तक सात लोगों के मरने की खबर आ रही है।
घटना बुधवार रात करीब 11 बजे ओल्ड जीटी रोड के पास की है। यहां से काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेला क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे। उसी वक्त मुक्ति मार्ग पर किसी संत की गाड़ी तेजी से गुजर रही थी, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई। इस दौरान दो-तीन महिलाएं गिर पड़ीं और इसी बीच एक तेज रफ्तार कार ने सात श्रद्धालुओं को कुचल दिया।
हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में मरने वालों में एक बच्चा और छह महिलाएं शामिल हैं। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ रुद्र प्रताप ने बताया कि किसी महामंडलेश्वर की गाड़ी के कारण भगदड़ की स्थिति बनी, और मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।
इससे पहले, महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ में भगदड़ के कारण दुखद हादसा हो गया था। मंगलवार-बुधवार की रात जब भीड़ का दबाव अत्यधिक बढ़ा, तो बैरियर टूटने से भीड़ अनियंत्रित हो गई। इसमें 90 श्रद्धालु घायल हुए थे, जिनमें से 30 की मौत हो गई।


No comments:
Post a Comment