सोलन ब्रेकिंग : ट्रक चालक से लूटपाट का चौथा आरोपी कालका से गिरफ्तार - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, January 22, 2025

सोलन ब्रेकिंग : ट्रक चालक से लूटपाट का चौथा आरोपी कालका से गिरफ्तार

सोलन। तत्तापानी से ट्रक लेकर कालका के लिए निकले करसोग निवासी ट्रक चालक को परवाणू क्षेत्र में लूटने वाले गिरोह के चौथे आरोपी को भी पुलिस ने हरियाणा कालका से गिरफ्तार कर लिया है। 33वर्षीय इस आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा। इस लूटपाट के तीन आरोपी पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। 

सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मंडी के करसोग निवासी हिमेन्द्र कुमार ने परवाणू पुलिस थाने में दी गई तहरीर में 15 जनवरी को बताया था कि वह अपने अपने ट्रक संख्या एचपी 07ई-5768 को लेकर तत्तापानी से हरियाणा के कालका स्थित चरनियां में ईंटें खरीदने के लिए जा रहे थे, तो दिन में सवा बारह बजे के लगभग जब यह टिपरा  के नजदीक हिमाचल की सीमा में लघुशंका  के लिए रूके। 

इसी दौरान अचानक 2 लडके पहले एक बाईक नं.एचआर 49के-9706 पर सवार होकर उनके पास पहुंचे।  देखते ही देखते इसी समय सड़क के किनारे अपनी बाइक के साथ खड़े दो अन्य लड़के भी इनके ट्रक के पास आ गए । इनमें से दो लड़कों ने हिमेंद्र को धक्का मारकर पकड़ लिया व अन्य दो ने गाडी के अन्दर रखे इनके पर्स से 12,400 रुपये निकाल लिए। इसबीच युवकों ने ट्रक की चाबी भी निकाल ली और साथ ले गए। 

हिमेंद्र की शिकायत पर परवाणू पुलिस थाने में मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की गई। पुलिस ने घटना स्थल के पास लगे हुये सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चैक किया तथा सम्भावित स्थलों पर आरोपियों की धरपकड़ के लिये दबिश दी । 

इसी दौरान वारदात में संलिप्त एक आरोपी कालका के टिब्बी मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय पारस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे 16 जनवरी को कालका के सीताराम खेड़ा से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि वारदात में उपयोग की गई दोनों मोटर साइकिलों  एचआर 49के-9706 व एचआर 49जी-3559  को भी जब्त कर लिया गया। 

एसपी गौरव सिंह के अनुसार 17 जनवरी को इस लूटपाट की इस वारदात में संलिप्त एक अन्य आरोपी 22 वर्षीय रणजीत को तकनीकी विश्लेषण और जाँच के आधार पर पुलिस ने परवाणू से गिरफ्तार किया। 

पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि लूटपाट की वारदात में दो अन्य युवक भी शामिल थे। इस पर पुलिस थाना परवाणू की टीम ने हरियाणा के खिला कालोनी निवासी 21 वर्षीय रितिक को कालका से  शनिवार गिरफ्तार कर लिया। 

इसमामले में अब पुलिस ने चौथे व अंतिम आरोपी को भी कालका से पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। मंगलवार को पराणू पुलिस ने  अन्य आरोपी टिब्बी मोहल्ला, कालका ​निवासी 33 वर्षीय  अर्जुन खुशवाह को पुलिस थाना परवाणू की टीम द्वारा कालका हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। जिससे गहनता से पूछताछ की जा रही है । गिरफ्तार आरोपी के अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है । मामले में जांच जारी है। 

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta