सोलन ब्रेकिंग : कसौली से लापता किशोरी सोलन से बरामद - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, January 22, 2025

सोलन ब्रेकिंग : कसौली से लापता किशोरी सोलन से बरामद


सोलन। कसौली से लापता 17 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने सोलन में उसके दोस्त की बहन के घर से ढूंढ निकाला है। मां व किशोरीकेमेडिकल परीक्षण की सहमति न दिए जाने पर पुसि ने किशोरी को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया। मामले की जांच जारी है।

सोलन केपुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कसौली पुलिस थाने में मंगलवार को यहीं की रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि 20 जनवरी को कक्षा दस में पढ़ने वाली उसकी 17 वर्षीय बेटी घर वालों को बिना बताए कहीं चली गई। 

उसकी काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो वह पुलिस के पास मदद के लिए पहुंची। पुलिस ने कॉल डिटेल व टावर लोकेशन के आधार पर किशोरी की तलाश शुरू की। पता चला कि लड़की सोलन में है।

 पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया। किशोरी ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त की सोलन में रहने वाली बहन के घर पर रह रही थी। 

 किशोरी और उसकी मां ने उस का चिकित्सा परीक्षण के लिए मना कर दिया। उसके उपरान्त उसे उसके परिजनों के हवाले किया गया। मामले में जांच जारी है। 

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta